French Open 2022: रिकॉर्ड 14वीं बार फाइनल में पहुंचे Rafael Nadal, Alexander Zverev ने बीच में छोड़ा मैच
स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने 36वें जन्मदिन के ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ था.
Nadal into French Open final: स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने 36वें जन्मदिन के ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ था. हालांकि इस मैच में दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जिस वजह से नडाल को वाकओवर मिल गया था. नडाल उस समय 7-6, 6-6 से थे.
राफेल ने अपने करियर में 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. वो 13 बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं. उन्हें सिर्फ एक ही बार हार का सामना करना पड़ा है.
'बैसाखी के सहारे कहा अलविदा'
इस मैच में नडाल ने अपना सेट टाइब्रेकर में अपने नाम किया यह. दूसरा सेट भी टाइब्रेकर में चला गया था, तभी ज्वेरेव शॉट खेलने के कोशिश में गिर गए और अपना टखना चोटिल कर बैठे. जिसके बाद उन्हें व्हील चेयर से कोर्ट से बाहर ले जाया गया. जिसके बाद वो बैसाखी की मदद से कोर्ट पर आए.
उनकी हालात देख कर साफ़ हो गया था कि वो अब इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद नडाल को विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल मारिन सिलिच और कैस्सर रड के बीच होगा. इस मैच का विजेता रविवार को नडाल के खिलाफ उतरेगा.
ये भी पढ़ें-