(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
French Open 2022: एक बार फिर लाल बजरी के बादशाह बने Rafael Nadal,14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन चैंपियन बन गए हैं. फाइनल में उनका सामना नार्वे के कैस्पर रूड के साथ हुआ. इस मुकाबले में एक बार फिर से राफेल नडाल ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्ले कोर्ट का किंग कहा जाता है.
French Open 2022 Winner: लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन चैंपियन बन गए हैं. फाइनल में उनका सामना नार्वे के कैस्पर रूड के साथ हुआ. इस मुकाबले में एक बार फिर से राफेल नडाल ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्ले कोर्ट का किंग कहा जाता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में कैस्पर रूड को हराकर खिताब अपने नाम किया.
सीधे सेटों में दी मात
नडाल ने फाइनल मुकाबले में रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड 14वां मौका है, जब नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत को साबित किया है. इस मुकाबले में रूड कहीं भी नडाल को टक्कर नहीं दे पाए पा रहे थे. उन्हें एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
King of Clay x 14 👑@RafaelNadal remains undefeated in Paris finals, conquering Casper Ruud 6-3, 6-3, 6-0 for a 14th title#RolandGarros pic.twitter.com/GctcC17Ah8
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
नडाल ने रचा इतिहास
फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब जीतकर राफेल नडाल ने अपने करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया है. जिसके साथ ही उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 21 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
वहीं, इससे पहले फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया (Caroline Garcia) और क्रिस्टिना म्लादेनोविच (Kristina Mladenovic) की जोड़ी ने कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब जीत लिया है. कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है. इससे पहले दोनों ने 016 में भी यहां खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि