Rafael Nadal French Open 2022: क्लेकोर्ट के किंग राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही नडाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जोकोविच इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें 6-2, 4-6, 7-6 (7-4) से हार का सामना करना पड़ा. फ्रेंच ओपन 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला अब नडाल और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा.
नडाल ने जोकोविच के खिलाफ 29वीं जीत हासिल की है. इससे पहले दोनों के बीच हुए 58 मुकाबलों में जोकोविच ने 30 और नडाल ने 28 मैच जीते हैं. राफेल नडाल ने इस जीत के साथ जोकोविच से पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लिया. दिलचस्प बात यह भी है कि नडाल की फ्रेंच ओपन में यह 110वीं जीत रही. उन्हें टूर्नामेंट में सिर्फ तीन बार हार का सामना किया है.
गौरतलब है कि नडाल ने अभी तक 13 फ्रेंच ओपन के साथ-साथ 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन ओपन और 4 बार यूएस ओपन का खिताब जीता है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था. जबकि साल 2020 में आखिरी बार फ्रेंच ओपन जीता था. वे 1968 से शुरू हुए टेनिस के ओपन एरा में एक ही ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब 13 बार जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं. फ्रेंच ओपन लाल मिट्टी पर खेला जाता है. इसी वजह से नडाल को लाल मिट्टी का बादशाह भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर वीरेन्द्र सहवाग समेत कई क्रिकेटरों ने जताया दुख, पढ़ें किसने क्या कहा
विवादों में घिरे MS Dhoni, बिहार के बेगूसराय में कैप्टन कूल पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला