जब जहीर खान से जूते मांगकर ईशांत शर्मा ने खेला था अपना पहला वनडे मैच, द्रविड़ ने लगाई थी डांट
ईशांत ने बताया कि वो घर पर आराम कर रहे थे कि तभी उन्हें आयरलैंड जाने के लिए कहा गया. एयरपोर्ट पर उनका सामान रह गया जिसके बाद वो अभ्यास नहीं कर पाए लेकिन मैच के दौरान उन्होंने जहीर खान से जूते मांगकर मैच खेला था.
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक मेजदार वाक्या सुनाया जहां अपना पहला वनडे खेलने से पहले ही उन्हें राहुल द्रविड़ के सवालों के जवाब देने पड़े. बीसीसीआई वीडियो पर बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने ईशांत शर्मा से बात की. इस दौरान ईशांत ने कहा कि जब वो आयरलैंड में अपना पहला वनडे खेलने के लिए गए थे तब दरअसल उन्हें इंग्लैंड जाना था टेस्ट सीरीज खेलने. ईशांत ने बताया कि उनका नाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था. 17 साल के ईशांत का चयन इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए नहीं हुआ था ऐसे में वो घर पर बैठकर समय बिता रहे थे.
ईशांत ने आगे बताया कि, उन्हें तुरंत कॉल आया कि, मुझे अभी आयरलैंड जाना है और वो भी वनडे सीरीज खेलने. मुझे ये भी बताया गया कि वहां बहुत ठंड है. ऐसे में एमएस धोनी, कार्तिक, उथप्पा और आरपी सिंह पहले ही बीमार पड़ चुके थे क्योंकि वहां का मौसम ही ऐसा था.
ईशांत ने कहा कि, इसके बाद मेरा सामान एयरपोर्ट पर अदला बदली हो गया और होटल में इसकी वजह से मुझे दिक्कत भी हुई. जब मैं आयरलैंड पहुंचा तो मैं अपने सामान का इंतजार कर रहा था. मैंने अपने मैनेजर को कॉल किया . उसने कहा कि सर वो सीधे आपके रूम तक पहुंच जाएगा. फिर मुझे लगा कि वाह, ये तो जबदस्त सुविधा है क्योंकि इससे पहले हम रणजी में खुद ही सबकुछ लेकर जाते थे.
ईशांत ने आगे बताया कि, सभी अभ्यास कर रहे थे और मैं खड़ा था. इसके बाद राहुल द्रविड़ मेरे पास आए और पूछा, तुम अभ्यास क्यों नहीं कर रहे. मैंने नर्वस होकर कहा वो दरअसल, उन्होंने कहा- क्या बोल रहे हो?
इसके बाद मैंने कहा कि, राहुल भाई मेरा बैग ही नहीं आया. उन्होंने पूछा, इसका मतलब क्या है? मैंने कहा कि, मैंने फ्लाइट में रखा था लेकिन मुझे मिला नहीं. राहुल द्रविड़ ने कहा कि, तुम अभ्यास कैसे करोगे फिर, मैं फिर चिंता में पड़ गया. अंत में मैंने जहीर भाई से जूते मांगकर अपना पहले वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला.