राहुल द्रविड़ के सामने गेंदबाजी करते वक्त मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था: स्वान
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा कि उन्होंने आज तक द्रविड़ जैसा बल्लेबाज नहीं देखा. स्वान जब द्रविड़ के सामने गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें 11 साल के बच्चे जैसा एहसास होता है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने आज तक इतना बेहतरीन बल्लेबाज नहीं देखा. बड़े से बड़े गेंदबाजों के लिए राहुल द्रविड़ एक डरावने सपने की तरह हुआ करते थे. उनकी क्रीज पर रूकने की क्षमता आज तक कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है. कई बार तो ऐसा हुआ जब पूरी टीम आउट होने लगी लेकिन द्रविड़ अकेले डटे रहे. इसलिए द्रविड़ को दीवार के नाम से भी जाना जाता है.
ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने कहा है कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, उनमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सबसे बेहतर थे. स्वान काउंटी क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ के खिलाफ खेल चुके हैं.
स्वान ने स्काई स्पोटर्स के पॉडकास्ट में कहा, "राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिए बहुत बड़ा था. मैंने केंट में उनके खिलाफ गेंदबाजी की थी और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे. मैंने अपने जीवन में उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा."
उन्होने कहा, " काउंटी क्रिकेट में वह जल्दी आउट नहीं होते थे और वह राहुल द्रविड़ थे. उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था. " स्वान ने कहा, " मैंने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया. लेकिन आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था. "
द्रविड़ ने 163 टेस्ट मैच में 13,265 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 52.62 का था. उन्होंने कुल 31184 गेंदों का सामना किया है. वहीं स्वान ने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनके नाम कुल 255 विकेट हैं.