कल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक- एक कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का एलान किया. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाखों प्रशंसकों के लिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब मुझे रिटायर्ड समझा जाए, जिसके कुछ ही मिनटों बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''माही (महेंद्र सिंह धोनी) आपके साथ खेलना शानदार रहा. पूरे गर्व के साथ इस यात्रा में मैं आपका साथ देता हूं. धन्यवाद भारत. जय हिंद.''


आज रैना ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया और एक वीडियो भी जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की और वीडियो में अपने पलों को याद किया. इस दौरान रैना ने इस पत्र में कई लोगों को शुक्रिया कहा. तो आईए नजर डालते हैं रैना के ऑफिशियल लेटर पर.





'बहुत सारी मिश्रित भावनाओं के साथ मैं अपने रिटायरमेंट का एलान कर रहा हूं. बहुत ही छोटी उम्र से इस लड़के ने अपने शहर की हर गली, नुक्कड़ में क्रिकेट को जीया है और तब जाकर टीम इंडिया में प्रेवश किया. मुझे सिर्फ क्रिकेट ही पता था और वही खेलना आता था. मेरी नसों में क्रिकेट दौड़ता था.


रैना ने कहा कि मैंने भगवान से दुआ मांगी जो कबूल हुई और लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना भी किया. उन्हीं का आशिर्वाद था जो मैं यहां तक पहुंचा और उसे गेम तक लेकर गया. मेरी कई सारी सर्जरी हुईं, जब मुझे लगा कि अब मुझे यहीं रूक जाना चाहिए लेकिन मैं रुका नहीं और आगे बढ़ता गया.


मेरे लिए ये सफर बेहद शानदार था और जिन लोगों ने इस उतार- चढ़ाव में मेरा साथ दिया उनका बहुत बहुत शुक्रिया. ये सफर आसान नहीं हो पाता अगर मेरा परिवार, मेरी प्यारी पत्नी प्रियंका, मेरी बेटियां ग्रासिया और रियो, मेरी बहनें और मेरा पूरा परिवार मेरा साथ नहीं देता. अगर ये सब नहीं होते तो कुछ नहीं होता.


मेरे कोच, मेरे ट्रेनर्स, मेरे फिजिशियन्स सभी ने मेरा साथ दिया जिनकी बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं.


ये सबकुछ मुमकिन नहीं हो पाता अगर टीम इंडिया के साथियों का मुझे सपोर्ट नहीं मिलता. मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. वहीं मैं लकी हूं कि मैंने बेहतरीन कप्तानों के साथ खेला जिमसें राहुल भाई, अनिल भाई, सचिन पाजी, चीकू और खासकर एक दोस्त की तरह गाइड करने वाले धोनी शामिल हैं.


मैं बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने यूपी के एक लड़के को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया.


अंत में मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने पूरे सफर के दौरान मेरा साथ दिया. हमेशा मेरा साथ देने के लिए तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया. फॉरएवर टीम इंडिया. जय हिंद.'





बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का प्रारंभिक फिटनेस कैंप 15 भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका आगाज 15 अगस्त से हो चुका है. ऐसे में टीम 21 तारीख को यूएई के लिए रवाना होगी. जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.