ParaTableTennis: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पारा टेबल टेनिस (ParaTableTennis) में राज अरविंदन (Raj Aravindan) ने जॉर्ज वयन्ध्यान (George Wyndham) को हरा दिया है. राज अरविंदन ने जॉर्ज वयन्ध्यान को मेंस सिंगल (Men's Singles) ग्रुप स्टेज मैच में 3-2 (9-11, 11-8, 11-0, 10-12, 11-3) से शिकस्त दी.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया
वहीं, इस टूर्नामेंट के छठे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से रौंद दिया. भारत के लिए हरमनप्रीत ने दो गोल किए. जबकि अमित, ललित उपाध्याय, गुरजंत और मनदीप ने एक-एक गोल किए. जबकि आकाशदीप ने दो गोल किए. मनप्रीत सिंह की कप्तानी में कनाडा के खिलाफ मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही दबाव बनाए रखना. भारत ने लगातार दमदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए. जबकि आकाशदीप सिंह ने भी दो गोल दागे. इनके अलावा ललित उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया. जबकि अमित रोहिदास ने एक गोल किया.
मुक्केबाज नीतू गंघास और मोहम्मद हुसामुद्दीन का मेडल पक्का
इसके अलावा बुधवार को भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस तरह इस वर्ग में भारत का मेडल पक्का हो गया है. दरअसल, दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया, जिससे देश का बर्मिंघम में पहला मुक्केबाजी पदक तय हो गया.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022 Day 6 Live: हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह से हराया, 8-0 से दर्ज की जीत