IPL AUCTION 2019: राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर जयदेव उनदकट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. पिछली बार नीलामी में राजस्थान ने उनदकट पर दिल खोल कर रुपया लुटाया था और वो 11.5 करोड़ रुपए में बिके थे. हालांकि इस बार उनदकट 8.4 करोड़ में बिके हैं. 27 साल के जयदेव उनदकट ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले 62 मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी करीब साढ़े 8 का रहा है. आईपीएल करियर में उनदकट ने दो बार पांच विकेट भी लिए हैं.


 





उनदकट साल 2010 से आईपीएल का हिस्सा हैं. पिछले सीज़न में उन्होंने राजस्थान की ओर से 15 मैचों में 11 विकेट लिए थे, और वो भी करीब 10 की महंगी औसत के साथ. बल्लेबाज़ी में उनके नाम कुछ खास नहीं है. पिछले सीज़न में उन्होंने सिर्फ 54 रन ही बनाए थे. नीलामी में उनका बेस प्राइज़ डेढ करोड़ रुपए था, इस लिहाज़ से उन्हें अच्छी कीमत मिली है.


इस बार 351 खिलाडियों की किस्मत है दांव पर
इस बार आईपीएल में कुल 351 खिलाड़ी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. जिनमें से नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए है. इनमें ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इन्ग्राम, कोरी एंडरसन,एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शमिल हैं. हैरानी वाली बात ये है कि टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.


वहीं, डेढ़ करोड़ वाले बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी हैं, जिनमें सिर्फ एकमात्र भारतीय जयदेव उनादकट हैं. वहीं टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवराज ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रख. हालांकि वो अब तक अनसोल्ड रहे हैं.


इस ऑक्शन में कुल 119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 2 असोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. पहली बार आईपीएल में रिचर्ड मेडली के स्थान पर ह्यूज एडमीडेस नीलामी की प्रक्रिया करेंगे. उन्होंने खुद बीते दिन आईपीएल हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी.