आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले मेंं चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले अंबाती रायडू नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रितुराज गायकवाड़ को दी गई है. रायडू ने पिछले मैच में 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.


वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतर रही है. राजस्थान रॉयल्स की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं जो चोट से हाल में ही उभरे हैं.  स्टीव स्मिथ के अलावा जोफ्रा ऑर्चर, डेविड मिलर और टॉम करन रॉयल्स के टीम में शामिल हैं.


दोनों टीमें इस प्रकार है:


 राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जसवाल, रॉबिन उथप्पा, सूंज सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट


चेन्नई सुपरकिंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटस, फॉफ डू प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी नगिडी.


राजस्थान रॉयल्स के लिये मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से पार पाना काफी कठिन होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर है कि उनके कप्तान स्टीव स्मिथ पहले मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.


KKR vs MI Preview: केकेआर-मुंबई इंडियंस में होगा कांटे का मुकाबला, दोनों टीमों में विस्फोटक खिलाड़ियों की भरमार


जोस बटलर भी पहले मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से आये हैं और उन्हें दुबई में 36 घंटे अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा. पिछली उपविजेता चेन्नई ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया. तीन बार की विजेता का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी होगा चूंकि रॉयल्स के पास स्टोक्स नहीं है और सलामी बल्लेबाज बटलर भी पहले मैच से बाहर हैं.


टॉस के बाद धोनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. इसके पीछे ओस एक बड़ा कारण है. अंबाती रायडू फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी रितुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है.


वहीं स्टीव स्मिथ ने टॉस के बाद कहा कि मैं 2014 से रॉयल्स के साथ जुड़ा हुआ हूं, लेकिन यह साल काफी अलग है. यशस्वी जयसवाल, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा और डेविड मिलर डेब्यू कर रहे हैं.


IPL 2020: चहल के मुरीद हुए विराट कोहली, कहा-किसी भी विकेट पर छाप छोड़ सकता है यह लेग स्पिनर