दौरा करने आयी टीमों की निजी सुरक्षा अहम: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
ABP News Bureau
Updated at:
11 Oct 2017 01:35 PM (IST)
NEXT
PREV
गुवाहाटी: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि गुवाहाटी पत्थर फेंकने की घटना हमारे सुरक्षा उपायों पर कोई सवाल खड़ा नहीं करती. ऑस्ट्रेलिया और फीफा टीमें हमारे सुरक्षा उपायों से संतुष्ट हैं. भारत एक अच्छा मेजबान बना रहेगा.
राज्यवर्धन ने मामले पर गुवाहाटी के मुख्यमंत्री से बात करने की जानकारी भी दी.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘गुवाहाटी मामले के बारे में सर्बानंद सोनोवाल जी से बात की है. यहां आए खिलाड़ियों और टीमों की निजी सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.’’
कल यहां हुए दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की कातिलाना गेंदबाजी और मोइजेस हेनरिक्स के आकर्षक अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबर कर ली थी.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
गुवाहाटी: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि गुवाहाटी पत्थर फेंकने की घटना हमारे सुरक्षा उपायों पर कोई सवाल खड़ा नहीं करती. ऑस्ट्रेलिया और फीफा टीमें हमारे सुरक्षा उपायों से संतुष्ट हैं. भारत एक अच्छा मेजबान बना रहेगा.
राज्यवर्धन ने मामले पर गुवाहाटी के मुख्यमंत्री से बात करने की जानकारी भी दी.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘गुवाहाटी मामले के बारे में सर्बानंद सोनोवाल जी से बात की है. यहां आए खिलाड़ियों और टीमों की निजी सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.’’
कल यहां हुए दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की कातिलाना गेंदबाजी और मोइजेस हेनरिक्स के आकर्षक अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबर कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -