(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Raksha Bandhan पर स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भाई को बांधी राखी, जानें क्या मिला गिफ्ट
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत लौटीं विनेश फोगाट को देशवासियों ने खूब सम्मान दिया. रक्षाबंधन के मौके पर विनेश ने भाई हरविंदर फोगाट को राखी बांधी, जिसके बाद उन्हें एक खास तोहफा मिला.
Vinesh Phogat Tied Rakhi to her Brother: पेरिस ओलंपिक 2024 में मिली निराशा के बावजूद भारत लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत हुआ. 50 किलोग्राम महिला कुश्ती फाइनल में डिसक्वालीफिकेशन का सामना करने के बाद जब विनेश शनिवार को दिल्ली पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें अपने गांव बलाली पहुंचने में करीब 13 घंटे लगे, जहां उनके परिवार और गांव वालों ने उनका बड़े प्यार से स्वागत किया.
सोमवार को विनेश फोगाट ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. विनेश ने भाई हरविंदर फोगाट को राखी बांधी. इस मौके पर उनके भाई ने उन्हें खास तोहफा दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
क्या है वो खास तोहफा?
विनेश फोगाट ने वीडियो में गिफ्ट को लेकर मजेदार कमेंट किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विनेश को 500 रुपए के नोटों की गड्डी के साथ देखा जा सकता है. इस पर विनेश ने हंसते हुए कहा- "मैं अब करीब 30 साल की हो गई हूं. पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपए दिए थे और इस बार ये (नोटों की गड्डी दिखाते हुए). उसने मुझे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दे दी है." उनके भाई की इस तोहफे पर मुस्कुराहट भी देखने लायक थी.
विनेश फोगाट को राखी बांधने पर मिला बंपर गिफ्ट pic.twitter.com/ZA7T9uZy3L
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) August 19, 2024
डिसक्वालीफिकेशन के बाद भी देशवासियों ने किया जोरदार स्वागत
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कुश्ती जगत में हलचल मच गई थी. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने भी विनेश की अपील खारिज कर दी थी. हालांकि, गांव पहुंचने पर विनेश का जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें देखकर उनके पड़ोसी, दोस्त और परिवार के सदस्य भावुक हो गए.
विनेश फोगाट ने अपने गांव बलाली पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया. अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- "यह ओलंपिक पदक मेरे लिए एक गहरा घाव है. मुझे नहीं पता कि इसे भरने में कितना समय लगेगा, लेकिन आज जो हिम्मत मुझे मिली है, मैं उसका सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें:
Watch: ईशान किशन की रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी, आखिरी ओवर में तूफानी छक्कों से दिलाई जीत