Vinesh Phogat Tied Rakhi to her Brother: पेरिस ओलंपिक 2024 में मिली निराशा के बावजूद भारत लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत हुआ. 50 किलोग्राम महिला कुश्ती फाइनल में डिसक्वालीफिकेशन का सामना करने के बाद जब विनेश शनिवार को दिल्ली पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें अपने गांव बलाली पहुंचने में करीब 13 घंटे लगे, जहां उनके परिवार और गांव वालों ने उनका बड़े प्यार से स्वागत किया.
सोमवार को विनेश फोगाट ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. विनेश ने भाई हरविंदर फोगाट को राखी बांधी. इस मौके पर उनके भाई ने उन्हें खास तोहफा दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
क्या है वो खास तोहफा?
विनेश फोगाट ने वीडियो में गिफ्ट को लेकर मजेदार कमेंट किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विनेश को 500 रुपए के नोटों की गड्डी के साथ देखा जा सकता है. इस पर विनेश ने हंसते हुए कहा- "मैं अब करीब 30 साल की हो गई हूं. पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपए दिए थे और इस बार ये (नोटों की गड्डी दिखाते हुए). उसने मुझे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दे दी है." उनके भाई की इस तोहफे पर मुस्कुराहट भी देखने लायक थी.
डिसक्वालीफिकेशन के बाद भी देशवासियों ने किया जोरदार स्वागत
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कुश्ती जगत में हलचल मच गई थी. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने भी विनेश की अपील खारिज कर दी थी. हालांकि, गांव पहुंचने पर विनेश का जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें देखकर उनके पड़ोसी, दोस्त और परिवार के सदस्य भावुक हो गए.
विनेश फोगाट ने अपने गांव बलाली पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया. अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- "यह ओलंपिक पदक मेरे लिए एक गहरा घाव है. मुझे नहीं पता कि इसे भरने में कितना समय लगेगा, लेकिन आज जो हिम्मत मुझे मिली है, मैं उसका सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें:
Watch: ईशान किशन की रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी, आखिरी ओवर में तूफानी छक्कों से दिलाई जीत