रमीज राजा ने की भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ, बोले- युवाओं के पास एक महान डगआउट का हिस्सा बनने का शानदार मौका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने भारतीय क्रिकेट सिस्टम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारतीय युवा क्रिकेटरों के पास एक महान डगआउट का हिस्सा बनने का शानदार समय है.
![रमीज राजा ने की भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ, बोले- युवाओं के पास एक महान डगआउट का हिस्सा बनने का शानदार मौका Rameez Raja praised Indian cricket system, said youngsters have a great chance to be a part of a great dugout रमीज राजा ने की भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ, बोले- युवाओं के पास एक महान डगआउट का हिस्सा बनने का शानदार मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19195144/.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने भारतीय क्रिकेट सिस्टम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'रमीज़ स्पीक' पर इंडियन क्रिकेट सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि इंडिया के पास बेंच में कई बेहतरीन विकल्प हैं. युवा क्रिकेटरों के पास एक महान डगआउट का हिस्सा बनने का यह शानदार समय है.
रमीज़ ने कहा, "आपका सिस्टम मजबूत है और आपके बेंच विकल्प बहुत अच्छे हैं. मेरा मानना है कि युवाओं के लिए इस भारतीय डगआउट का हिस्सा बनने के लिए यह एक शानदार समय है. इस डगआउट में होने का कारण, आपको सही दिशा और आक्रामकता मिलेगी."
रमीज़ ने आगे कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन अपने युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट कर रहा है. वो अपने युवा खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्लोर करने की पूरी परमीशन दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को पूरी तरह से सपोर्ट करता है तो आपकी प्रतिभा और निखरती है. इससे आपको निडर होकर खेलने का मौका मिलता है.
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में अब तक भारत के युवा क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहले टी20 सीरीज में ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ी और उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पहली पारी में अर्धशतक लगाया था.
वहीं वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने भी अपने डेब्यू मैच में नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा इसी मैच में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाए. इन दोनों युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 66 रनों से शिकस्त दी और तीन मैचों की सीरीज मे 1-0 की बढ़त भी बना ली.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने लॉन्च की नई जर्सी, कंधे पर दिखेगा सेना का कैमोफ्लेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)