रणजी ट्रॉफी: झारखंड के खिलाफ चमके पुजारा, पहले दिन सौराष्ट्र के पांच विकेट पर 341 रन
रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ पांच विकेट पर 341 रन बना लिए हैं. इस बीच फॉर्म वापसी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 42वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. पुजारा ने 223 गेंद में 18 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए.
राजकोट: रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ पांच विकेट पर 341 रन बना लिए हैं. इस बीच फॉर्म वापसी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 42वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. पुजारा ने 223 गेंद में 18 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए.
दायें हाथ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं था और अपनी पिछली 10 प्रथम श्रेणी पारियों में 09 (टेस्ट), 18, 34, 28, 04, 00, 14, 12, 35 और 13 रन ही बना पाए थे.
सौराष्ट्र की टीम 46 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद पुजारा और रविंद्र जडेजा (42) ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर पारी को संभाला. पुजारा ने इसके बाद प्रेरक मांकड़ (85) के साथ भी 137 रन जोड़े. मांकड़ ने 118 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का मारा.
दिन का खेल खत्म होने पर चिराग जानी 40 रन बनाकर पुजारा का साथ निभा रहे थे. दोनों छठे विकेट के लिए अब तक 70 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं.