Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल के लिए आठ टीमें पक्की, जानिए किस टीम का मुकाबला किस टीम से होगा
रणजी ट्रॉफी 2019-20 में अंतिम आठ में टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इस बार मुंबई, दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमें अंतिम आठ स्टेज में जगह नहीं बना पाईं.
रणजी ट्रॉफी में आठ टीमों के नौ राउंड के बाद आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. डिफेंडिंग चैंपियंस विदर्भ, और मुंबई, दिल्ली, पंजाब जैसी टीमें भी अंतिम आठ में जगह बनाने में नाकाम रही हैं.
गुजरात - पांच मैच में जीत हासिल करने के साथ पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली टीम ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है और बिना किसी समस्या के अंतिम आठ में जगह बनाई. अब वे क्वार्टर फाइनल में गोवा से खेलेंगे और सेमीफाइनल में अपनी जगह मजबूत करेगी.
बंगाल - बंगाल को अपने अंतिम दो मुकाबलों में कम से कम सात प्वाइंट्स हासिल करने थे. राजस्थान और पंजाब के खिलाफ जीत के साथ बंगाल ने अंतिम आठ में जगह बना ली है. शाहबाज अहमद बंगाल की सफलता के नायक रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षमताओं के साथ भारी योगदान दिया है. मनोज तिवारी ने भी टीम के मुश्किल समय में एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
कर्नाटक - कर्नाटक का सफर अभी तक काफी मुश्किल रहा है. कर्नाटक ने कुछ ड्रा मैच के साथ शुरुआत की और बाद में मुंबई और बड़ौदा जैसी टीमों को हराया.
सौराष्ट्र - अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट दोनों ने बल्ले और गेंद से काफी योगदान दिया है क्योंकि सौराष्ट्र ने अंतिम आठ चरण में क्वालीफाई करने के लिए 31 प्वाइंट्स की जरुरत थी, उन्होंने लीग स्टेज के तीन मैच जीतने में सफल रही.
आंध्र प्रदेश - टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में हनुमा विहारी की ओर से कुछ शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रा ने पहले पांच मुकाबलों में से चार जीत के साथ शानदार शुरुआत की. बाद में वे अपनी गति को आगे नहीं बढ़ा सके लेकिन फिर भी भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
जम्मू-कश्मीर - जम्मू कश्मीर ने ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया और टीम ने केवल एक मैच हारते हुए छह मैच जीते. जम्मू-कश्मीर का सामना अब अंतिम आठ स्टेज में कर्नाटक से होगा.
ओडिशा - ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर के बाद ओडिशा दूसरे स्थान पर है. अंतिम आठ स्टेज में ओडिशा का मुकाबला बंगाल की टीम से होगा. राजेश मोहंती के साथ अनुभवी बसंत मोहंती ने अंतिम आठ स्टेज में ओडिशा के प्रवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
गोवा - 'लास्ट बट नॉट द लीस्ट' गोवा ने भी जैसे तैसे अंतिम आठ में जगह बना ही ली. गोवा का मुकाबल अंतिम आठ में गुजरात की टीम से होगा.
ये भी पढ़ें
महज कुछ मैचों में बुमराह के खराब प्रदर्शन से उन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता- शमी Instagram पर युवराज ने किया सौरव गांगुली को ट्रोल, जानें क्यों कहा- दादा अब आप BCCI अध्यक्ष हैं