Ranji Trophy 2024, Ajinkya Rahane: भारत में इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी के भी मुकाबले खेले जा रहे हैं. भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट में शुक्रवार को असम के खिलाफ मुकाबले में भारत के अनुभवी बल्लेबाज और मुंबई टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे से एक ऐसी गलती हुई जिसकी आमतौर पर एक अनुभवी खिलाड़ी से उम्मीद नहीं की जा सकती है. दरअसल, रहाणे अपने क्रिकेट करियर में पहली बार ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तौर पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मैदान पर असम के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण रहाणे हुए थे आउट
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण आउट दिए गए रहाणे फील्ड छोड़कर जा रहे थे. रहाणे को जब आउट दिया गया उस वक्त वह 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि जब रहाणे मैदान छोड़कर वापस जा रहे थे तो कुछ खिलाड़ियों से बातचीत के बाद असम के कप्तान दानिश दास ने अपनी अपील को वापस ले लिया और इस दिग्गज बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर फिर से वापस बुलाया गया. असम की टीम की इस खेल भावना की अब हर कोई तारीफ कर रहा है.
जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा पाए रहाणे
असम द्वारा दिए गए इतने बड़े जीवनदान का भी अजिंक्य रहाणे फायदा नहीं उठा सकें. मैदान पर जीवनदान के बाद बल्लेबाजी करने वाले रहाणे अपनी पारी में सिर्फ 4 रन और जोड़ सकें और 22 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. रहाणे पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला रणजी ट्रॉफी के एक भी मुकाबले में नहीं चल सका है. उनके इसी खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें लगभग नामुमकिन सी नजर आ रही है. बता दें कि ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड क्रिकेट के मैदान पर तब होता है जब कोई बल्लेबाज रन आउट से बचने के चक्कर फील्डर द्वार किए गए थ्रो को रोकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा