Ishant SharmaRanji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. अब तक खेले चार मुकाबले में दिल्ली की टीम सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम कर सकी है. दिल्ली ने यह मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ जीता था. अब दिल्ली की टीम को आज अपने पांचवें मुकाबले में बड़ौदा से भिड़ना है. इस मुकाबले से पहले टीम के एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, दिल्ली की टीम की मुसीबत कम कर टीम को जीत की पटरी पर वापस लाने के लिए दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टीम के प्लेइंग-11 में जुड़ गए हैं.
दिल्ली की प्लेइंग-11 में मिली इंशात शर्मा को जगह
भारतीय टीम से पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे हैं इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी में आज बड़ौदा के खिलाफ अपनी गेंदों का कहर बरपाने उतरेंगे. दिल्ली और बड़ौदा के बीच यह मुकाबला पालम एयर फोर्स ग्राउंड पर खेला जाएगा. इशांत शर्मा को दिल्ली की टीम में प्रिंस यादव की जगह शामिल किया गया है. इशांत दिल्ली की टीम मे नवदीप सैनी और हिमांशु चौहान के साथ तेजी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे.
इशांत को मिलेगा नमी का फायदा
दिल्ली में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को राजधानी में झमाझम बारिश भी हुई थी. ऐसे में इशांत शर्मा बड़ौदा के खिलाफ नमी का फायदा उठाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे. इशांत की मौजूदगी से दिल्ली के युवा कप्तान हिम्मत सिंह को भी काफी राहत मिलेगी. हिम्मत कोई भी फैसले में इशांत की सहाल ले सकेंगे.
आपको बता दें कि इशांत शर्मा भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. वह भारत के लिए 105 टेस्ट मुकाबले अपने तक खेल चुके हैं. इशांत ने इन 105 टेस्ट में 311 विकेट अपने नाम किया है. ऐसे में वह अपने इस लंबे अनुभव का इस्तेमाल बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में भी करना चाहेंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इशांत की रणजी ट्रॉफी में वापसी से दिल्ली की टीम को कितना फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें : Shamar Joseph: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले शमर जोसेफ को मिला इनाम, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की बड़ी घोषणा