Ranji Trophy Quarter Final Fixtures: भारत में इस समय सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. यह टूर्नामेंट इस सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमें तय हो चुकी हैं. 38 टीमों के बीच 5 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 30 टीमें बाहर हो चुकी हैं. अब 23 फरवरी से अंतिम आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी. क्वार्टर फाइनल के इस जंग के पहले बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल जारी किया है.


रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल जारी
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक, मुंबई, बड़ौदा, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें पहुंचने में कामयाब हुई हैं. क्वार्टर फाइनल में पहला मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच होगा. वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा के बीच होगा. इसके अलावा तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और सौराष्ट्र और चौथा क्वार्टर फाइनल मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाएगा.



इन 8 टीमों के बीच होगी जंग


विदर्भ बनाम कर्नाटक, सिविल लाइंस स्टेडियम (नागपुर)


मुंबई बनाम बड़ौदा, बीकेसी ग्राउंड. (मुंबई)


तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र, श्री रामकृष्ण कॉलेज (कोयम्बटूर)


मध्य प्रदेश बनाम आंद्र प्रदेश, होल्कर स्टेडियम (इंदौर)


10 मार्च से शुरू होगी खिताबी भिड़ंत


रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेले जाने हैं. इसके बाद 2 मार्च से सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी. सेमीफाइनल को अपने नाम करने वाली दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी. जिनके बीच 10 मार्च से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची सभी टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस बार रणजी ट्रॉफी का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी यह कहना अभी से काफी मुश्किल है.


यह भी पढ़ें:


Watch: ‘भागो...भागो...’ जब क्रिकेट मैच में हुई सांड की एंट्री, बल्लेबाज से लेकर अंपायर तक सब मैदान छोड़कर भागे