रणजी ट्रॉफी: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में बंगाल ने कर्नाटक को 174 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बंगाल ने कर्नाटक के सामने चौथी पारी में 352 रनों का लक्ष्य रखा. कर्नाटक मैच के चौथे दिन मंगलवार को ही 177 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई. फाइनल में बंगाल का मुकाबला गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
कर्नाटक ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ की. देवदूत पड्डीकल और मनीष पांडे पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन मुकेश कुमार ने इन दोनों को पवेलियन भेज कर्नाटक की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. मुकेश ने पहले पांडे को 99 के कुल स्कोर पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच कराया. उन्होंने 12 रन बनाए.
पहली पारी में बंगाल को मिली थी बड़ी बढ़त
मनीष पांडे के आउट होने के बाद कर्नाटक की जीत का दारोमदार पूरी तरह से देवदूत के कंधों पर आ गया. इसके बाद 118 रनों के कुल स्कोर पर देवदूत भी मुकेश और गोस्वामी की जोड़ी द्वारा पवेलियन भेज दिए गए. उन्होंने 129 गेंदों की पारी में 62 रन बनाएल जिसमें सात चौके शामिल रहे.
कृष्णाप्पा गौतम और अभिमन्यु मिथुन ने अंत में रन तो बनाए लेकिन तब तक देर हो चुकी और दूसरे छोर से उनका साथ देने कोई नहीं था. गौतम ने 22 और मिथुन ने 38 रनों का योगदान दिया. मिथुन को आकाशदीप ने आउट कर कर्नाटक की पारी का अंत किया.
मुकेश ने छह विकेट लिए. ईशान पोरेल और आकाश के हिस्से दो-दो विकेट आए. बंगाल ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे और कर्नाटक को पहली पारी में 122 रनों पर समेट दूसरी पारी में 190 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. अपनी दूसरी पारी में बंगाल हालांकि 161 रनों पर ढेर हो गई.
रणजी ट्रॉफी: गाजा ने करवाई गुजरात की मैच में वापसी, मुश्किल में सौराष्ट्र