Full Details: रणजी ट्रॉफी तीसरा दिन- 18 स्टेडियम में भिड़ रही हैं 36 टीमें, ईडन गार्डन में बंगाल बनाम आंध्र
राजकोट के मैदान में सौराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश की टीम मैच खेल रही है. वहीं झारखंड की टीम किनन स्टेडियम में हरियाणा के साथ मैच खेल रही है.
नई दिल्लीः देश की 36 रणजी टीमें इस समय आपस में मैच खेल रही है. मैच का आज तीसरा दिन है. चार दिनों तक चलने वाले मैच अलग-अलग स्टेडियम में खेला जा रहा है. देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई और रेलवे की टीम मैच खेल रही है. वहीं इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउंड में मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जा रहा है.
कोलकाता के ईडन गार्डेन में बंगाल बनाम आंध्र प्रदेश का मैच खेला जा रहा है. वहीं कोलकाता के सॉल्टेयर क्रिकेट ग्राउंड में मिजोरम और पुडुचेरी के बीच मैच खेला जा रहा है.
ओडिशा और उत्तराखंड की टीम आमने-सामने
कटक के ड्रिमेस ग्राउंट में ओडिशा और उत्तराखंड की टीमें आमने-सामने है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम का सामना हैदराबाद से हो रहा है. सूरत में गुजरात और केरला की टीमें एक दूसरे के सामने उतरी है.
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड में विदर्भ और पंजाब की टीमें मैच खेल रही है. मैसूर में कर्नाटक की टीम का सामना हिमाचल प्रदेश से हो रहा है. जम्मू के गांधी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर का सामना असम के साथ जारी है.
राजकोट मैदान में सौराष्ट्र बनाम यूपी
राजकोट के मैदान में सौराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश उतरी है. वहीं झारखंड की टीम किनन स्टेडियम में हरियाणा के साथ मैच खेल रही है. पुणे के स्टेडियम में महाराष्ट्र और छत्तसीगढ़ की टीमें एक दूसरे के आमने सामने है. दिल्ली के पालम स्टेडियम में सर्विस की टीम त्रिपुरा के खिलाफ मैच खेलने उतरी है.
पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार की टीम गोवा से भिड़ रही है. डिब्रूगढ़ के जालन मैदान में अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर की टीमें आपस में भिड़ रही है. सिक्किम और नगालैंड की टीम भुवनेशवर के केआईआईटी मैदान में मैच खेल रही है.
सभी मैच का आज तीसरा दिन
सभी मैच का आज तीसरा दिन है. रणजी ट्रॉफी का यह मैच 4 दिनों तक खेला जाता है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले नए खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर होती है. इस कारण खिलाड़ियों की कोशिश होती है कि बेहतर प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जगह बनाई जाए.
असम के मंगलदोई स्पोर्ट्स ग्राउंड में मेघालय बनाम चंडीगढ़ का मैच खेला जा रहा है. इस मैच का आज दूसरा दिन है.
शोएब अख्तर का खुलासा- हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया से होता था भेदभाव