Manoj Tiwari on Ranji Trophy: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रणजी ट्रॉफी की फीकी चमक से परेशान और गुस्से में आकर मनोज ने बीसीसीआई को इसे अगले सीजन से बंद करने तक की सलाह दे डाली है.


रणजी ट्रॉफी को खत्म करने की क्यों मनोज तिवारी ने दी सलाह
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि ‘रणजी ट्रॉफी को अगले सीजन से हटा देना चाहिए क्योंकि इसमें कई चीजें गलत हो रही हैं. इस प्रतिष्ठित इतिहास वाले घरेलू टूर्नामेंट को अगर बचाना है तो इसमें कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है. ये टूर्नामेंट अब अपनी चमक और महत्व को खोते जा रहा है. जिससे मैं बहुत ज्यादा निराश हूं.’



मनोज तिवारी का यह बयान केरल के खिलाफ चल रहे मुकाबले के दौरान आया है. दरअसल, केरल और बंगाल के बीच मुकाबला किसी स्टेडियम में न होकर एक कॉलेज के मैदान में खेला जा रहा है. इसे लेकर भी मनोज ने कहा है कि ‘हम स्टेडियम में नहीं बल्कि मैदान में खेल रहे हैं. आप यहां सुन सकते हैं कि दूसरे क्या कुछ कह रहे हैं. यहां कोई प्राइवेसी नहीं है.’   


कैसा रहा है अबतक बंगाल का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मनोज तिवारी की अगुवाई में बंगाल की टीम ने अबतक पाच मैच खेले हैं. इनमें से टीम को एक मैच में जीत हासिल हुई है जबकि तीन मैच डॉ रहे हैं. बंगाल को एक मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है. इसके साथ बंगाल प्वाइंट्स टेबल पर एलीप ग्रुप बी में पांचवें स्थान पर मौजूद है.  


यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: भारत को चैंपियन बनाएंगे ये 5 सूरमा खिलाड़ी! ऑस्ट्रेलिया का होगा बेड़ा गर्क