Raphael Varane Career: फ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है. वह पिछले तकरीबन 10 साल से फ्रांस टीम का हिस्सा थे. फ्रांस की टीम ने साल 2018 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था, जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रेंच टीम रनर अप रही, राफेल वरान इस टीम का हिस्सा थे. राफेल वरान ने फ्रांस के लिए 93 इंटरनेशनल मैच खेले. राफेल वरान ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि एक दशक तक हमारे खूबसूरत देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक रहा है.


राफेल वरान ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?


राफेल वरान ने कहा कि हर बार जब मैंने वह विशेष नीली जर्सी पहनी, तो मुझे गर्व की भावना महसूस हुई. मैं इसके बारे में कई महीनों से सोच रहा था और मैंने फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का सही समय है. इस खिलाड़ी का पिछले साल कतर फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. बहरहाल, फ्रांस के विश्व कप विजेता गोलकीपर और कप्तान ह्यूगो लोरिस के 36 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है.






फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने क्या कहा?


वहीं, राफेल वरान के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट पर फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने कहा कि इस खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले मुझे यह समझाने के लिए फोन किया कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वह एक बुद्धिमान लड़का है जो जानता है कि इस बारे में सोचने के लिए समय कैसे निकालना है और निर्णय लेने से पहले पेशेवरों और विपक्षों का वजन करना है. साथ ही उन्होंने फ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान की जमकर तारीफ की.


ये भी पढ़ें-


INDW vs SAW Final: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फाइनल में 5 विकेट से हराया, त्रिकोणीय सीरीज पर किया कब्जा


Shubman Gill: अब तक 22 बल्लेबाज़ तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं शतक, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल