राशिद खान ने बनाया वो RECORD जो आईपीएल इतिहास में कोई गेंदबाज़ नहीं कर सका
इससे पहले आईपीएल में 9 गेंदबाज़ों ने एक पारी नें 2 बल्लेबाज़ों को LBW आउट किया लेकिन राशिद खान 3 बल्लेबाज़ों को पगबधा आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बने. तस्वीर सौजन्य: BCCI
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबल्लेबाज़ों को चकमा देते हुए राशिद खान ने इस पारी में 3 बल्लेबाज़ों को पगबधा(LBW) आउट किया. जो कि एक रिकॉर्ड है, आईपीएल के इतिहास में कभी भी कोई गेंदबाज़ 3 बल्लेबाज़ों को पगबधा आउट नहीं कर पाया. तस्वीर सौजन्य: BCCI
इतना ही नहीं राशिद खान आईपीएल सीज़न 10 के पहले पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उसके साथ ही उनके नाम एक आईपीएल इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो कोई भी गेंदबाज़ नहीं कर पाया. तस्वीर सौजन्य: BCCI
4 करोड़ रूपये की कीमत में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़े राशिद खान ने अपनी टीम के लिए पहले दोनों मुकाबलों में अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया है. जहां पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ राशिद ने 2 विकेट चटकाए वहीं आज बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तस्वीर सौजन्य: BCCI
राशिद खान (3/19) और भुवनेश्वर कुमार (2-21) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के तहत रविवार को जारी मुकाबले में गुजरात लॉयंस टीम को 135 रनों पर सीमित कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. तस्वीर सौजन्य: BCCI
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -