एक्सप्लोरर
Advertisement
राशिद खान ने इन्हें समर्पित कर दिया 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड
अफगानी स्टार राशिद खान की फिरकी और बल्लेबाज़ी के आगे केकेआर की पूरी टीम पस्त होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने केकेआर को 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.
नई दिल्ली/कोलकाता: अफगानी स्टार राशिद खान की फिरकी और बल्लेबाज़ी के आगे केकेआर की पूरी टीम पस्त होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने केकेआर को 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राशिद खान की 10 गेंदों पर 34 रनों की पारी की मदद से 174 रन बनाए. जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 161 रन ही बना सकी.
जीत के हीरो रहे राशिद खान:
हैदराबाद के लिए इस जीत के असली हीरो रहे राशिद खान जिन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज़ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि बल्ले से भी अहम 34 रनों की पारी खेल. इस शानदार प्रदर्शन के लिए राशिद को मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
इन लोगों को समर्पित कर दिया अवॉर्ड:
राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड को अफगानिस्तान क्रिकेट मैदान में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के नाम समर्पित किया. चंद रोज़ पहले ही अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर में एक क्रिकट मैच के दौरान धमाकों में कई लोगों की मौत हो गई थी.
रमजान के पवित्र महीने के दौरान रात को आयोजित टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion