राशिद खान ने उस मैच को किया याद, जब रिषभ पंत ने अफगानिस्तान के U19 गेंदबाजों की लगा दी थी क्लास
राशिद खान ने पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कराई है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका सामना किया है. लेग स्पिनर ने अपने अंडर 19 दिनों के दौरान भारत के युवा बल्लेबाज को गेंदबाजी की है.
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी की किताब में हर शॉट है. इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक, राशिद खान ने यह भी कहा कि जब वह बल्ले से रन बनाते हैं तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता है. राशिद खान ने पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कराई है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका सामना किया है. लेग स्पिनर ने अपने अंडर 19 दिनों के दौरान भारत के युवा बल्लेबाज को गेंदबाजी की है. उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने 2015 में U19 त्रिकोणीय श्रृंखला में पंत को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के दूसरे कैंपस मैदान में 2016 में अंडर -19 विश्व कप से पहले गेंदबाजी की थी.
राशिद खान ने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ एक इंस्टाग्राम चैट में इस घटना को याद किया और कहा, "उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए और चौथी गेंद पर उन्होंने गलत टाइम दिया लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर गिरा. हमारे गेंदबाज उस दौरान असहाय दिखे और पश्तो में चिल्लाते हुए अपने सिर पर हाथ रखकर कहा, इसे आउट करने के लिए अब मैं और क्या करूं?
पंत को हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाना बाकी है. जबकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और कई अर्द्धशतक बनाए हैं, फिर भी उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में रन अभी बनाना बाकी है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने केएल राहुल की वजह से वनडे और टी20 में अपनी जगह खो दी.
राशिद खान ने आगे गेंदबाजी की कला के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बड़े हिट बल्लेबाजों से निपटने की कुंजी उन्हें भ्रमित करना है. कभी भी गेंद को पिच नहीं करो. वे आसानी के साथ छक्का लगा देंगे. उन्हें हमेशा बैकफुट पर खिलाओ और कंफ्यूज करो.
राशिद खान 2017 में आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने. तब से वह सनराइजर्स हैदराबाद का अभिन्न हिस्सा हैं. अपने अब तक के सफल आईपीएल करियर में उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल और क्रिस गेल जैसे कई खिलाड़ियों को आउट किया है.