एडीलेड: अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने बिग बैश लीग 2019-20 (Big Bash League 2019-20) में बुधवार को हैट्रिक ली. BBL में राशिद खान ने एडीलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हैट्रिक हासिल की. एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ खेल रहे राशिद खान ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (00) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर फिर 12वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया.


राशिद खान के हैट्रिक लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. राशिद स्ट्राइकर्स की तरफ से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह बीबीएल में पांचवीं हैट्रिक है. हालांकि राशिद खान 22 रन देकर चार विकेट हासिल करने के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.






टी-20 फॉर्मेट में राशिद खान की यह तीसरी हैट्रिक है. इससे पहले उन्होंने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच में हैट्रिक ली थी. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में राशिद खान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.


राशिद खान के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो वह अब तक अफगानिस्तान की तरफ से 4 टेस्ट मैच में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं वह 71 वनडे मैचों में 133 विकेट झटक चुके हैं. टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो राशिद खान 45 टी-20 मुकाबलों में 84 विकेट हासिल कर चुके हैं. राशिद खान अपनी घातक गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं.


ये भी पढ़ें:


IND vs SL 3rd T20I: जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका का लाइव मैच