नई दिल्ली: युवा खिलाड़ी रसिक सलाम दार ने मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स की टीम में चुने जाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया. मुंबई ने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को 20 लाख रूपये के बेस कीमत पर खरीदा.


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है. मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं. मेरा सपना सच हो गया.’’ दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्राफी में लिस्ट ए में डेब्यू किया था. उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियन्स के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था.  वह परवेज रसूल और मंजूर दार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं.


मुंबई इंडियंस ने भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी उनके एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. इससे पहले पहले दौर की नीलामी में युवराज सिंह में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. पिछले सीजन में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वहीं, जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें राजस्थान ने 8.4 करोड़ में खरीदा. वहीं, मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा.