(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Wrestling Championships: रवि दहिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान को दी एकतरफा शिकस्त
Ravi Dahiya: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने गोल्ड जीता है.
Ravi Dahiya in Asian Wrestling Championships: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम पुरुष भार वर्ग में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने यहां गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के कलज़ान रखात को 12-2 से एकतरफा शिकस्त दी. इसी के साथ रवि तीन बार एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने साल 2020 और 2021 में भी इस स्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा जमाया था.
टोक्यो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया इस बार इस टूर्नामेंट में अपनी सभी कुश्तियों में पहले पिछड़ते नजर आए लेकिन हर बार उन्होंने दमदार वापसी करते हुए अपने विपक्षी पहलवानों का चकमा दिया. फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान ने शुरुआत में रवि पर लीड बनाई. इसके बाद वह अपनी लीड को डिफेंस करने में लग गए. शुरुआत में तो वह रवि को कोई भी दांव नहीं लगाने दे रहे थे लेकिन रवि ने अपने आक्रमण तेज किए और एक के बाद एक लगातार 6 बार 2-2 पॉइंट लेकर विपक्षी पहलवान को 12-2 से पछाड़ दिया.
बजरंग पुनिया गोल्ड चूके
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की एक और उम्मीद बजरंग पुनिया से थी लेकिन वह गोल्ड मेडल मैच हार गए. 65 किलोग्राम भारवर्ग में उन्हें ईरान के रहमान ने 3-1 से हरा दिया. बजरंग को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
गौरव बालियान के पास है गोल्ड जीतने का मौका
79 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भी भारत के पास गोल्ड जीतने का मौका है. यहां गौरव बालियान भारत की तरफ से फाइनल में हैं. वहीं 97 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के सत्यवर्त कांस्य पदक के लिए भिड़ते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक