ओलंपिक चैंपियन रवि दहिया एशियाई खेलों के ट्रायल से हुए बाहर, महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने बुरी तरह हराया
स्टार पहलवान रवि दहिया एशियाई खेलों के ट्रायल से बाहर हो गए. महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने 57 किग्रा के रोमांचक मुकाबले में 20-8 की बढ़त के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता को हरा दिया.
Asian wrestling championships trials: कुश्ती में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्टार पहलवान रवि दहिया एशियाई खेलों के ट्रायल से बाहर हो गए. महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने 57 किग्रा के रोमांचक मुकाबले में 20-8 की बढ़त के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता को हरा दिया. रवि दहिया ओलंपिक में रजत मेडल (सिल्वर मेडल) विजेता हैं. ऐसे में रवि दहिया की इस हार को एक बहुत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
महाराष्ट्र के पहलवान आतिश टोडकर ने 57 किग्रा कैटगरी में ओलंपिक चैंपियन रवि दहिया को नॉकआउट कर दिया. अब रवि दहिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अपने बेहतरीन कौशल और सहनशक्ति के साथ-साथ दमदाक अटैकिंग खेल के लिए पहचाने जाने वाले रवि दहिया को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि उन्हें महाराष्ट्र के छोटे से पहलवान के खिलाफ हार भी मिल सकती है.
जिन लोगों ने रवि दहिया को कुश्ती करते देखा है, वे जानते हैं कि दहिया से दो अंक लेना भी भारतीय पहलवानों के लिए बहुत बड़ा काम है, उनके खिलाफ इस तरह की जीत तो किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी.
🚨| Massive Upset - Silver Medalist from Tokyo Olympics Ravi Dahiya knocked out in trials by Atish Todkar from Maharastra.
— India Sports Updates (@indiasportsup) July 23, 2023
20-8 winning lead. #AsianGames #WrestlingTrials #RaviDahiya pic.twitter.com/wuw9OVxXN2
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सीधे खेलेंगे एशियन गेम्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि दहिया अभी पूरी तरह से अपनी इंजरी से उबर नहीं सके थे, लेकिन एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उन्हें ट्रायल खेलना था. अब ट्रायल में हार जाने की वजह से वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वहीं स्टार पहलवान और ओलंपिक चैंपियन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया था. ये दोनों दिग्गज सीधे एशियन गेम्स में खेलते दिखेंगे.
𝗨𝗽𝘀𝗲𝘁 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁
— Khel Now (@KhelNow) July 23, 2023
Olympic 🥈 silver medallist Ravi Dahiya has been knocked out of #AsianGames selection trials!! 💔
He goes down against Atish Todkar of Maharashtra 20-8 and won't be going to the Asian Games. 😱#AsianGames2023 #Wrestling #WFI pic.twitter.com/kveuNAC82C