Asian wrestling championships trials: कुश्ती में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्टार पहलवान रवि दहिया एशियाई खेलों के ट्रायल से बाहर हो गए. महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने 57 किग्रा के रोमांचक मुकाबले में 20-8 की बढ़त के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता को हरा दिया. रवि दहिया ओलंपिक में रजत मेडल (सिल्वर मेडल) विजेता हैं. ऐसे में रवि दहिया की इस हार को एक बहुत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
महाराष्ट्र के पहलवान आतिश टोडकर ने 57 किग्रा कैटगरी में ओलंपिक चैंपियन रवि दहिया को नॉकआउट कर दिया. अब रवि दहिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अपने बेहतरीन कौशल और सहनशक्ति के साथ-साथ दमदाक अटैकिंग खेल के लिए पहचाने जाने वाले रवि दहिया को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि उन्हें महाराष्ट्र के छोटे से पहलवान के खिलाफ हार भी मिल सकती है.
जिन लोगों ने रवि दहिया को कुश्ती करते देखा है, वे जानते हैं कि दहिया से दो अंक लेना भी भारतीय पहलवानों के लिए बहुत बड़ा काम है, उनके खिलाफ इस तरह की जीत तो किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी.
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सीधे खेलेंगे एशियन गेम्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि दहिया अभी पूरी तरह से अपनी इंजरी से उबर नहीं सके थे, लेकिन एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उन्हें ट्रायल खेलना था. अब ट्रायल में हार जाने की वजह से वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वहीं स्टार पहलवान और ओलंपिक चैंपियन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया था. ये दोनों दिग्गज सीधे एशियन गेम्स में खेलते दिखेंगे.