युवराज सिंह ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल, शास्त्री ने दिया ऐसा जवाब- युवराज के उड़ गए तोते
युवराज अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे जबकि धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में नाबाद 91 रन बनाए थे.यह युवराज सिंह ही थे जिन्होंने 1983 के भारतीय कप की ऐतिहासिक जीत की 37वीं वर्षगांठ पर टीम इंडिया को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
![युवराज सिंह ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल, शास्त्री ने दिया ऐसा जवाब- युवराज के उड़ गए तोते Ravi Shastri Gives Yuvraj Singh A Taste Of His Own Medicine In Hilarious Banter On Twitter युवराज सिंह ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल, शास्त्री ने दिया ऐसा जवाब- युवराज के उड़ गए तोते](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26141509/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Many Congratulations Guys! Something you will cherish all your life. Just like we from the 1983 group #WorldCup2011 - @sachin_rt @imVkohli pic.twitter.com/1CjZMJPHZh
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 2, 2020
रवि शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा था, “बहुत-बहुत बधाई दोस्तों! इसे आप जिंदगी भर याद करेंगे और इसके आनंद लेंगे. ठीक वैसे ही जैसे हम 1983 के समूह #WorldCup2011 से करते हैं.''
युवराज को भारत के वर्तमान कोच के ट्वीट का जवाब देने की जल्दी थी, उन्होंने लिखा: “धन्यवाद वरिष्ठ! आप मुझे और माही को टैग कर सकते हैं हम भी इसका हिस्सा थे. ”
Thanks senior ! U can tag me and mahi also we were also part of it 😂
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 2, 2020
ऐसे गुरुवार को एक बार फिर, युवराज सिंह और रवि शास्त्री ट्विटर पर एक दूसरे के सामने आ गए और इस बार, रोल बदल गए. यह युवराज सिंह ही थे जिन्होंने 1983 के भारतीय कप की ऐतिहासिक जीत की 37वीं वर्षगांठ पर टीम इंडिया को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज़ ने 1983 के टीम के किसी भी खिलाड़ी को टैग नहीं किया था और रवि शास्त्री को इस बात की जल्दी थी कि युवराज ने भारत के कप्तान कपिल देव को भी टैग नहीं किया था.
A moment of national pride, our seniors lifted the 1983 Cricket World Cup on this day ???????? ???? Congratulations to every member of the 1983 team ???????????????? You set the benchmark for us to achieve the same in 2011! Looking forward to India becoming a world champion in all sports ????????????????
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 25, 2020
युवराज ने ट्वीट किया था कि, "राष्ट्रीय गौरव का एक क्षण, हमारे सीनियर्स ने इस दिन 1983 क्रिकेट विश्व कप को उठाया.1983 की टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई. आपने हमें वही हासिल करने के लिए 2011 में बेंचमार्क सेट किया था! भारत को सभी खेलों में विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद है.''
जवाब में, रवि शास्त्री ने युवराज को करारा जवाब दिया और लिखा, “धन्यवाद, जूनियर! आप मुझे टैग कर सकते हैं और कैप्स (कपिल देव) को भी.''
Thanks, Junior! You can tag me and Kaps also ???? - @therealkapildev https://t.co/EZqRbzYTT7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 25, 2020
युवराज ने तब यह लिखकर इस थ्रेड को समाप्त किया कि, “हाहाहाहा वरिष्ठ! आप मैदान पर और उसके बाहर एक किंवदंती हैं. कपिल पाजी पूरी तरह से एक अलग लीग थे. ”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)