लगातार दूसरी बार टीम इंडिया के हेड कोच बने रवि शास्त्री, कपिल देव ने कहा- कोहली से नहीं हुई कोई चर्चा
रवि शास्त्री 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. इस बात का निर्णय सीएसी की मीटिंग में लिया गया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर रवि शास्त्री फिलहाल बने रहेंगे. कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगासामी की तीन सदस्यी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने यह फैसला लिया है. रवि शास्त्रि 2021 तक मुख्य कोच बने रहेंगे. इससे पहले टीम के मुख्य कोच पद के लिए मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में इंटरव्यू ले रही थी.
कपिल देव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘नंबर तीन टॉम मूडी थे और नंबर दो माइक हेसन. आपने जैसी उम्मीद लगायी थी रवि शास्त्री नंबर एक रहे. लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था. ’’ हालांकि कपिल देव ने कहा विराट कोहली से इस बारे में बात नहीं हुई है.
बता दें कि मुख्य कोच की दावेदारी में कुल छह नाम- रोबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का था. सिमंस ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद अन्य पांच में रवि शात्री को फिर से कोच पद के लिए दोबारा चुना गया. शुरुआत से ही ऐसी अटकलें थीं कि शास्त्री इस पद पर बने रहेंगे. विंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी शास्त्री का समर्थन किया था.
The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2
— BCCI (@BCCI) August 16, 2019
अनिल कुंबले की जगह जुलाई 2017 में कोच पद संभालने के बाद रवि शास्त्री का रिकार्ड शानदार रहा. इस बीच भारत ने 21 टेस्ट मैचों में से 13 में जीत दर्ज की. उसने 60 वनडे में 43 अपने नाम किये तथा 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में से 25 में जीत हासिल की.
यह भी देखें