नई दिल्ली: लॉकडाउन का समय दुनिया के सभी क्रिकेटर्स को ये मौका दे रहा है जहां वो अपने पुराने दिनों को याद कर उसे साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर कर रहे हैं. और इसमें ब्रिज का काम कर रहा है इंस्टाग्राम लाइव. जी हां दरअसल हर क्रिकेटर अब इंस्टाग्राम लाइव पर आता है और अपनी बातों को शेयर करता है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इस दौरान फैंस को भी ये मौका मिल जाता है कि वो अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से जरूरी सवाल पूछ सके. इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का भी नाम जुड़ गया है जो तकरीबन रोजाना ही इंस्टा लाइव कर रहे हैं.


अश्विन कल हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे जहां उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. इस बीच दोनों ने एक दूसरे के संग काफी मजाक भी किया तो वहीं अश्विन ने भज्जी को अपने बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी बताई. इस बीच अश्विन कल 100 घंटे और 100 स्टार्स पर भी जुड़े हुए थे जहां उन्होंने अपने घर में रखे सोवेनियर को लेकर खुलासा किया.


अश्विन ने कहा है कि उन्हें सोवेनियर (मैच से जुड़ी हुई कोई खास चीज, या मोमेंटो) इकट्ठा करने का काफी शौक है और उनका घर इससे भरा हुआ है. अश्विन ने कहा, "मैं जब भी मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेता हूं तो मैच की गेंद मेरे कैबिनेट में आ जाती है. मैं जब भी कोई प्रभावी प्रदर्शन करता हूं तो मैं स्टम्प ले लेता हूं. इसलिए मेरा घर सोवेनियर से भरा हुआ है. मैंने 71 टेस्ट मैच खेल हैं और मुझे लगता है कि मेरे पास 60 निशानी हैं."


33 साल के अश्विन ने बताया कि वह चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के साथ ज्यादा समय बिताते हैं.


उन्होंने कहा, "पुजारा निश्चित तौर पर. मुझे धवन के साथ भी समय बिताना पसंद है वह काफी मजाकिया हैं. मैं शंकर बासु (टीम के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) के साथ भी बहुत समय बिताता था. मैं विराट के साथ भी ज्यादा बात करता हूं क्योंकि उनके पास करने के लिए दिलचस्प बातें होती हैं."