खुलासा: रविचंद्रन अश्विन को कर लिया गया था किडनैप, मिली थी अंगुलियां काटने की धमकी
रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि किशोरावस्था में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलने जाने के दौरान उनका एक टीम के लोगों ने किडनैप कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं, जिसको लेकर विरोधी टीम रणनीति बनाती हैं. हाल ही में अश्विन ने उनके साथ घटी एक घटना को लेकर खुलासा किया है. दरअसल, टेनिस बॉल क्रिकेट के दिनों में बस से उनका अपहरण कर लिया गया था. अपहरण कर्ताओं ने उनकी उंगलियां काटने की धमकी दी थी.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन ने खुलासा किया कि किशोरावस्था में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलने जाने के दौरान उनका एक टीम के लोगों द्वारा किडनैप कर लिया और उनको मैच नहीं खेलने दिया. उन्होंने अश्विन की उंगलियां काटने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि 14-15 साल की उम्र में उन्हें दोस्तों के साथ टेनिस-बॉल टूर्नामेंट खेलने की आदत थी. हालांकि उनके पिता को यह पसंद नहीं था. उन्होंने आगे बताया कि एक फाइनल खेलने जाने के दौरान 4-5 लड़कों द्वारा खेलने से रोका गया था.
अश्विन ने कहा कि उन लोगों ने रॉयल एनफील्ड पर बैठा लिया और कहा कि वो उन्हें लेने आए हैं. फिर मैदान के बगल में चाय की एक दुकान में बैठकर बोले, "डरो मत हम तुम्हारी मदद करने के लिए यहां हैं."
अश्विन ने कहा, "लगभग 3: 30-4 बजे, मैंने कहा कि मैच शुरू होने वाला है." तो उन्होंने कहा कि वो अश्विन को खेलने से रोकना चाहते हैं. हालांकि उन लोगों ने अश्विन के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया.
ये भी पढ़ें:
Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल के लिए आठ टीमें पक्की, जानिए किस टीम का मुकाबला किस टीम से होगा