जडेजा और मांजरेकर ने एक बार फिर ट्विटर पर चलाए शब्दबाण, क्रिकेट प्रेमियों को खूब भाया दोनों का अंदाज
संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के बाद ट्विटर पर शब्दबाण चलाते नजर आएदोनों के बीच मैन ऑफ दी मैच किसे होना चाहिए था इसे लेकर चर्चा हो रही थी
नई दिल्ली: संजय मांजरेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने देश के शानदार स्पिनर रवींद्र जडेजा पर बयान दिया है. दरअसल, संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद ट्वीट किया कि प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था.
संजय मांजरेकर के इस ट्वीट को मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले और मैन ऑफ दी मैच के हकदार रवींद्र जडेजा ने हाथोंहाथ लिया. उन्होंने तुरंत ट्वीट करते हुए कहा कि उस गेंदबाज का नाम क्या है जिसे यह खिताब मिलना चाहिए था. जडेजा ने मांजरेकर से उस गेंदबाज के नाम लिखने की बात कही. इसके बाद मांजरेकर भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने तुरंत कह दिया कि या तो आपको या जसप्रीत बुमराह को यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था. मांजरेकर ने बुमराह को मैन ऑफ दी मैच देने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि वह किफायती साबित हुए थे.
गौरतलब है कि दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसमें मैन ऑफ दी मैच का खिताब केएल राहुल को मिला था. इससे पहले गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए थे. वहीं, बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिए थे.
बता दें कि संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा के बीच बहस की शुरुआत क्रिकेट विश्वकप के दौरान तब हुई थी जब मांजरेकर ने कहा था कि उन्हें ऐसे खिलाड़ी पसंद नहीं हैं तो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं. इसके बाद जडेजा ने भी मांजरेकर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.