नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा अपनी वापसी के लिए जानी जाती है. टीम अपने सबसे खराब प्रदर्शन के बाद भी इतनी मजबूती से वापसी करती है कि दुनिया की दूसरी टीमें चौंक जाती है. इस वापसी के पीछे टीम के युवा और रॉ टैलेंट हैं. टीम ने इसका उदाहरण तब दिया जब विराट एंड कंपनी को टीम ने आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी में मात देकर कप अपने नाम कर लिया.


गेंदबाजी यूनिट को देख विरोधी टीम शुरू से ही चौंकती आई है. इसकी शुरूआत इमरान खान, वसीम अकरम, यूनुस खान, शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर और अब 16 साल के नसीम शाह से होती आई है जो लगातार बढ़ ही रही है. ऐसे में अब टीम को पाकिस्तान सुपर लीग से भी काफी मदद मिल रही है.


ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि उनके देश में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और इसी वजह से उनका देश क्रिकेट का ब्राजील है. अकरम ने ये बातें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के साथ अपने यूटयूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कही. जोंस ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सारी प्रतिभाएं क्रिकेट में लेकर आया है.


जोंस ने कहा, " आप (पाकिस्तान) टैलेंट फैक्ट्री है. हम ऑस्ट्रेलिया में कहा करते थे कि पाकिस्तान में बहुत ज्यादा प्रतिभाएं हैं, लेकिन ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप कैसे इस्तेमाल करते हैं." अकरम ने जोंस का जवाब देते हुए कहा, " ये युवा प्रतिभा हैं और ये क्रिकेट के ब्राजील की तरह ही है." जोंस ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में नयापन लेकर आया, खासकर तेज गेंदबाजी में.