नई दिल्ली/बेंगलुरू: आईपीएल 10 की नीलामी में आज इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों में आईपीएल टीमें बहुत अधिक दिलचस्पी दिखा रही हैं. 14.5 करोड़ की मोटी रकम में बेन स्टोक्स के राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स में बिकने के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स को 12 करोड़ की मोटी रकम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया है.



इसके अलावा मिचेल जॉसन को उनके बेस प्राइज़ 2 करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर से उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा है. अनुभव के धनी ज़ॉनसन को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट माना जाता है. इससे पहले जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके जॉनसन ने टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. जिसमें से अकेले आईपीएल में ही उनके नाम 50 से ज्यादा विकेट हैं.



ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 4.5 करोड़ की कीमत में अपना बनाया. कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं और उन्हें टी20 का अनुभव भी है. कमिंस ने कुल 56 टी20 मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम किए है. बिग बैश लीग में कमिंस पर्थ स्कौचर्स और सिडनी सिक्सर्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं. पेट कमिंस के अलावा दिल्ली ने दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को 5 करोड़ में अपना बनाया.



वहीं केकेआर की टीम ने न्यूज़ीलैंड के स्टार गेंदबाद़ ट्रेंट बोल्ट को 5 करोड़ की अच्छी कीमत में खरीदा.




लेकिन इन सभी खिलाड़ियों की बिक्री के बीच सबसे मोटे बेस प्राइज़ वाले टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी इशांत शर्मा को पहली बिडिंग में कोई खरीददार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे. अभी इशांत शर्मा के बिकने का एक और मौका बाकी है.



इशांत के अलावा दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज़ इमरान ताहिर को भी कोई खरीददार नहीं मिल सका.