RCB vs CSK: बैंगलोर के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दिया ये बड़ा बयान
मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक था. हर कुछ प्लान के मुताबिक गया. हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया. हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था.
RCB vs CSK: आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में चेन्नई की यह चौथी जीत है. आरसीबी के खिलाफ मिली इस जीत से चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी काफी खुश हैं. जीत के बाद धोनी ने इसे एक परफेक्ट मैच बताया.
मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक था. हर कुछ प्लान के मुताबिक गया. हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया. हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था."
माही ने आगे कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी. हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया. हम बल्लेबाजी में ज्यादा निरंतर नहीं रहे. आज हमें शुरुआत भी अच्छी मिली. रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने वो शॉट्स खेले जो वह खेल सकते हैं."
गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोकर 18.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़. लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने नाबाद 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. आईपीएल में यह गायकवाड़ का पहला अर्धशतक है.
गायकवाड़ 51 गेंदो में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं कप्तान एमएस धोनी 21 गेंदो में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने तीन चौके जड़े. गायकवाड़ ने छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.