RCB vs CSK: आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस दूसरी पारी में पिच थोड़ी अलग थी.


गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी, तो पिच का मिजाज़ बिल्कुल अलग था. गेंद रुक कर आ रही थी और शॉट खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन दूसरी पारी में जब चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाज़ी कर रही थी, तो पिच तेज़ हो गई थी और गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. मैच के बाद कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में पिच ने अलग व्यवहार किया.


कोहली ने कहा, "आपने दूसरी पारी में जो देखा वो पिच की सही व्यवहार नहीं था, यह नहीं बताता कि यह पिच कितनी मुश्किल थी. हमने अच्छी जगह गेंद नहीं डाली. ज्यादा बाउंड्री दे दीं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें ड्राइव करने के लिए काफी कम गेंदे मिलीं. हम 150 के स्कोर के आस-पास देख रहे थे, लेकिन 145 के स्कोर से भी खुश थे."


गेंदबाजों को लेकर कोहली ने कहा, "हमारे गेंदबाजों की अतिरिक्त स्पीड एक कारण हो सकती है, लेकिन यह बहाना नहीं हो सकता. हमने ज्यादा धीमी गेंदे नहीं की, गति में बदलाव नहीं किया और बाउंसर गेंदे नहीं डालीं."


गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोकर 18.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़. लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने नाबाद 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. आईपीएल में यह गायकवाड़ का पहला अर्धशतक है.


गायकवाड़ 51 गेंदो में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं कप्तान एमएस धोनी 21 गेंदो में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने तीन चौके जड़े. गायकवाड़ ने छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.