RCB vs DC: देवदत्त पडिकल ने पकड़ा कमाल का कैच, वायरल हो रहा है वीडियो
दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में देवदत्त पडिकल ने श्रेयस अय्यर का ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैराम रह गया.
RCB vs DC: आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 197 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी की फील्डिंग के दौरान उसके युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया. पडिकल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दरअसल आरसीबी की फील्डिंग के दौरान दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में मोईन अली की तीसरी गेंद पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्के के लिए सामने की तरफ शानदार शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े देव्दत्त पडिकल ने ने बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें चलता कर दिया. इस तरह अय्यर इस मैच में 13 गेंदो में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
Brilliant catch by paddikal 🔥🔥 pic.twitter.com/ZfBZfj8vH2
— atul bhagat (@Nikkerman) October 5, 2020
हालांकि, 11.3 ओवर में 90 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद मार्कस स्टोइनिस और ऋषभ पंत ने दिल्ली के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया.
पंत ने 25 गेंदो में 37 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदो में नाबाद 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.85 का रहा. अपनी अर्धशतकीय पारी में स्टोइनिस ने छह चौके और दो छक्के निकले. स्टोइनिस ने सिर्फ 24 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस सीज़न में उनकी यह दूसरी फिफ्टी है.
वहीं आरसीबी के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. सिराज ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा ऑफ स्पिनर वाशिंग्टन सुंदर ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की. सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए.