RCB vs DC: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
दिल्ली के खिलाफ 10 रन बनाते ही विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया था.
RCB vs DC: आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हरा दिया. लेकिन इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं बना पाया था.
दरअसल, इस मैच में 10 रन बनाते ही कोहली ने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के क्लब में शामिल हो गए. टी20 क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले कोहली पहले और इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं.
हालांकि, विश्व क्रिकेट में उनसे पहले छह बल्लेबाज़ यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली से पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच व न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम यह कारनामा कर चुके हैं.
इस तरह कोहली टी20 क्रिकेट में 9,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले और विश्व के सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. कोहली के नाम अब टी20 क्रिकेट में 9,033 रन हो गए हैं.
बता दें कि टी20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ क्रिस गेल और कीरन पोलार्ड ही 10 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं. गेल के नाम टी20 में जहां 13,296 रन हैं. वहीं पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में 10,370 रन बनाए हैं.
दिल्ली के खिलाफ कोहली ने बनाए 43 रन
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली 39 गेंदो में सिर्फ 43 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. दिल्ली ने आरसीबी को इस मैच में 197 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी.