IPL 2018: आईपीएल 2018 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली डेयडेविल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. सीजन-11 में दोनों टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. दोनों टीमों को अबतक खेले गए चार मैचों में से तीन में हार मली है.

ऐसे में आसीबी के घर में खेले जा रहे इस मैच में टीम चाहेगी की दिल्ली को हराकार फिर से एक नई शुरुआत करें.

आरसीबी को पीछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी जबकि दिल्ली को केकेआर के खिलाफ उसके घर में हार का सामना करना पड़ा.

अपने घरेलू मैदान पर खेल रही कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम एक बदलावा के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. सरफराज की जगह टीम में मनन वोहरा को शामिल किया गया है. इस सीजन में वोहर अपना पहला मैच खेलेंगे.

वहीं दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. शमी की जगह आईपीएल 2018 में हर्षल पटेल पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी की टीम की सातवें स्थान पर है. जबकि दिल्ली की टीम आखिरी पायदान पर कायम है.


टीमें:

बेंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनन वोहरा, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, उमेश यादव, मोहम्मजद सिराज, कोरी एंडरसन.

दिल्ली - गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस, जैसन राय, हर्षल पटेल.