RCB vs KXIP: आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी के लिए अपने 200वें मैच में कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट झटके.


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. आरोन फिंच और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 38 रन जोड़े. पडिकल 12 गेंदो में 18 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए.


इसके बाद फिंच ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी की. लेकिन 62 रनों के स्कोर पर 20 रन बनाकर वह भी बोल्ड आउट हो गए. फिंच को मुरुगन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, फिंच आज अच्छे टच में दिख रहे थे. उन्होंने आउट होने से पहले दो चौके और एक बेहतरीन छक्का जड़ा.


कोहली ने इसके बाद एबी डिविलियर्स की जगह वाशिंग्टन सुंदर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन सुंदर 14 गेंदो में सिर्फ 13 रन ही बना सके. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शिवम दुबे भी 19 गेंदो में दो छक्के लगाकर सिर्फ 23 के स्कोर चलते बने.


शारजाह के छोटे से मैदान पर कप्तान कोहली ने फॉर्म में चल रहे डिविलियर्स को छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन डिविलियर्स सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली भी 38 गेंदो में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले.


17.5 ओवर में 136 रनों के स्कोर पर कोहली के आउट होने के बाद क्रिस मॉरिस ने पंजाब के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. मॉरिस ने 312.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 8 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले. वहीं इसुरु उडाना भी पांच गेंदो में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों आरसीबी का स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया.


वहीं पंजाब के लिए लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट चटकाए. हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 45 रन खर्च किए. वहीं अर्शदीप और क्रिस जॉर्डन को एक-एक सफलता मिली.