RCB vs KXIP: शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया. निकोलस पूरन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को इस सीज़न में दूसरी जीत दिलाई. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस हार से काफी निराश हैं और उन्होंने मैच के बाद हार की ज़िम्मेदारी भी ली.


कोहली ने कहा, "यह काफी आश्चर्यजनक था, हमने सोचा था कि मैच 18वें ओवर में ही खत्म हो जाएगा. लेकिन क्रिकेट के गेम में कुछ भी हो सकता है. पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आज हम मैच में कहीं भी नहीं थे."


RCB के कप्तान ने आगे कहा कि आज का दिन हमारा नहीं था और मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं. हर मैच से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. चहल से आखिरी ओवर में कोई बातचीत नहीं हुई थी. हां, आखिरी गेंद पर मैंने उससे ज़रूर बात की थी. लेकिन हमने नहीं सोचा था कि पूरन आगे बढ़कर शॉट खेलेगा. पूरन को इसका श्रेय जाता है.


वहीं डिविलियर्स को छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजने पर कोहली ने कहा कि हमने इसके बारे में बात की थी. हमें मैसेज मिला था कि हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ बने रहेंगे, क्योंकि उनके पास दो लेग स्पिनर थे. लेकिन कई बार आपके फैसले सही साबित नहीं होते हैं. हालांकि, 170 रन एक अच्छा टोटल था.


कोहली ने आगे कहा कि हमने शिवम दुबे और वाशिंग्टन सुंदर को भी बड़े शॉट्ल लगाने को कहा था, लेकिन पंजाब ने अच्छी गेंदबाजी की. यह मैदान गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन हम कोई बहाना नहीं देंगे. हमें अपनी गेंदबाजी पर गर्व है.