RCB vs KXIP: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 31वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीज़न में अब तक यहां छह मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कुल 138 छक्के लगे हैं. ऐसे में बैंगलोर और पंजाब के बीच में भी यहां छक्कों की बारिश हो सकती है.


किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस मैच में क्रिस गेल का खेलना तय माना जा रहा है. गेल फिलहाल पेट दर्द से उबर गए हैं और शारजाह में आज वह इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल सकते हैं. गेल के लिए यह मैदान मुफीद साबित हो सकता है. गेल की वापसी से पंजाब की टीम काफी संतुलित हो जाएगी.


बल्लेबाज़ी है दोनों टीमों की मज़बूत कड़ी


इस सीजन में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है, लेकिन उसके बल्लेबाज़ों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन टीम की ताकत हैं. वहीं आरसीबी की भी ताकत उसके बल्लेबाज़ हैं. टूर्नामेंट में अब तक देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.


इस मैदान पर छह मैचों में क्रमश: 33, 29, 28, 21, 17, 10 छक्के लगे हैं. पंजाब और बैंगलोर दोनों के ही पास बेहतरीन टी20 बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आज भी यहां हमें बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.


दोनों टीमों की तुलना


बल्लेबाज़ी विभाग में आरसीबी के पास जहां देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं पंजाब की टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं. बल्लेबाज़ी विभाग में पंजाब की टीम आगे दिख रही है.


वहीं गेंदबाज़ी में इस साल आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वाशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अब तक काफी घातक साबित हुई है. इसके अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना जैसे शानदार तेज़ गेंदबाज भी हैं. वहीं पंजाब की टीम में मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज़ हैं. गेंदबाजी में आरसीबी की टीम काफी बेहतर दिख रही है.