RCB vs MI: आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस न सुपर ओवर में हरा दिया. सुपर ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 8 रन बनाने थे और उसने आखिरी गेंद पर चौका लगाकार मैच जीत लिया. इससे पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 201 रन बनाए थे.


इससे पहले 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए इशान किशन ने 58 गेंदो में 99 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और दो चौके निकले. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं भेजा. हालांकि, मैच के बाद रोहित ने बताया कि आखिरी क्यों उन्होंने किशन को सपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं भेजा.


रोहित ने कहा, 'ये क्रिकेट के लिहाज से एक शानदार मैच था. शुरुआत में हम मैच में नहीं थे. लेकिन मुझे विश्वास था कि हम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. क्योंकि हमारी टीम में कई पावर हिटर बल्लेबाज़ हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि RCB ने हमसे बेहतर खेला और इसी कारण उन्हें जीत मिली.'


मुंबई के कप्तान ने आगे किशन और पोलार्ड की बल्लेबाज़ी के बारे में कहा कि शुरुआत में किशन अच्छे से नहीं खेल पा रहा था, लेकिन बाद में उसने शानदार बल्लेबाज़ी की. पोलार्ड और किशन की वजह से ही हम मैच में इतने करीब आ पाए.


वहीं सुपर ओवर में किशन को बल्लेबाज़ी के लिए नहीं भेजने पर रोहित ने कहा कि हमने पहले सोचा था कि किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए भेजेंगे. लेकिन इतनी देर बल्लेबाज़ी करने की वजह से वह फ्रेश महसूस नहीं कर रहा था. इसीलिए हमने हार्दिक को भेजा.


बता दें कि किशन ने 99 रनों की अपनी पारी में 9 छक्के लगाए थे. उन्होंने आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ों पर मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले थे. इसी कारण सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए उनके ना आने पर हैरानी जताई गई थी.