RCB vs SRH: आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. आरसीबी ने अपनी टीम में आज दो बदलाव किए हैं. नवदीप सैनी और इसुरु उडाना की टीम में वापसी हुई है. वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. चोटिल विजय शंकर आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.


टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विजय शंकर बाहर हैं और साहा फिट हैं. हमें आगे बढने के लिए अपनी बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. यह है कि मैं हर खेल को कैसे देखता हूं. हम अच्छी शुरुआत करेंगे.


वहीं टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम ईमानदारी से पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमें लगता है कि दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाएगी. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं. नवदीप सैनी और इसुरु उडाना की टीम में वापसी हुई है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिकल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.


सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम और टी नटराजन.