- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
RCB vs SRH IPL 2020: हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची
RCB vs SRH IPL 2020: हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे सनराइजर्स ने 15वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
31 Oct 2020 10:58 PM
15वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डर ने छक्का लगाकर हैदराबाद को 5 विकेट से जीत दिला दी.
नवदीप सैनी के इस ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू के लिए डीआरएस लिया, हालांकि होल्डर नॉट आउट रहे. अगली गेंद पर होल्डर ने लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर होल्डर ने चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने भी छक्का जड़ दिया. हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने 8 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. 14 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 115/5
विलियमसन के आउट होने के बाद जेसन होल्डर बल्लेबाजी करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर ने लंबा छक्का जड़ दिया. हैदराबाद की टीम को लक्ष्य तक पहुंचना है, तो विकेट बचाकर खेलना होगा. हैदराबाद को अब जीत के लिए 25 रनों की जरूरत है. 13 ओवर के बाद स्कोर 96/4
इसुरु उडाना के इस ओवर की पहली गेंद पर केन विलियमसन 8 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. इस तरह हैदराबाद के 4 विकेट गिर गए हैं.
साहा के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं. वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 5 सिंगल बटोरे. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 87/3
रिद्धिमान साहा ने चहल के इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा दिया. हालांकि रिद्धिमान साहा आखिरी गेंद पर 39 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 82/3
इसुरु उडाना के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर साहा ने बेहतरीन शॉट लगाकर चौका बटोरा. धीरे-धीरे हैदराबाद अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. सनराइजर्स के लिए यह ओवर अच्छा रहा. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 74/2
यजुवेंद्र चहन ने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी की. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/2
बैंगलोर ने गेंदबाजी पर इसुरु उडाना को लगाया है. बैंगलोर के लिहाज से यह ओवर अच्छा रहा. क्रीज पर साहा और विलिमसन मौजूद हैं. 8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64/2
गेंदबाजी पर यजुवेंद्र चहल को लगाया गया है. साहा और पांडे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉ लगाने के चक्कर में मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज केन विलियमसन आए हैं. इस ओवर में महज 2 रन आए. 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 60/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज को अटैक पर लगाया गया. हालांकि ओवर की दूसरी ही गेंद पर साहा ने चौका लगा दिया. हैदराबाद लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. पांडे और साहा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. साहा ने पांचवीं गेंद पर बहुत लंबा छक्का लगा दिया. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 58/1
क्रिस मॉरिस के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने बेहतरीन चौका लगाया. ओवर में मॉरिस ने तीन वाइड गेंदें भी फेंकीं. ओवरथ्रो की वजह से भी बल्लेबाजों ने दो रन बटोरे. आखिरी गेंद पर भी पांडे ने चौका लगा दिया. हैदराबाद के लिए यह ओवर काफी बढ़िया रहा. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 46/1
वाशिंगटन सुंदर अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर साहा ने स्वीप शॉट लगाकर चौका बटोरा. साहा 6 और पांडे 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 31/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवदीप सैनी को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने करारा प्रहार कर गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेज दिया. पांडे ने चौथी गेंद पर लंबा छक्का लगाया. सैनी का यह ओवर काफी महंगा रहा. 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 22/1
वॉर्नर को आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए हैं. सुंदर के एक सफल ओवर की समाप्ति. 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 11/1
दूसरा ओवर वाशिंगटन सुंदर करने आए हैं. उनकी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने छक्का जड़ दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर वॉर्नर 8 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए.
हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा आए हैं. पिछले मैच में साहा ने अच्छी पारी खेली थी. पहला ओवर क्रिस मॉरिस कर रहे हैं. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4/0
बैंगलोर ने हैदराबाद को 121 रनों का टारगेट दिया है. संदीप और होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं नटराजन, राशिद खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिया.
पारी की आखिरी ओवर टी नटराजन कर रहे हैं. बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए आखिरी ओवर में भी रन बनाना काफी मुश्किल हो गया है. आखिरी ओवर में नटराजन ने किफायती गेंदबाजी की. 20 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 120/7
हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डन 19वां ओवर करने आए हैं. इस ओवर में होल्डर ने 2 विकेट चटकाकर बैंगलोर को बैकफुट पर धकेल दिया. इस ओवर में महज 5 रन आए. 19 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 116/7
टी नटराजन के ओवर की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज क्रिस मॉरिस आए हैं. बैंगलोर के बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. 18 ओवर के बाद स्कोर 111/5
इस मैच में अब तक दो विकेट चटकाने वाले संदीप शर्मा अपने स्पेल का आखिरी ओवर कर रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर और गुरकीरत मान टीम के स्कोर को सम्मानजनक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हैदराबाद के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 106/4
राशिद खान अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. पांचवीं गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार चौका लगाया. 16 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 99/4
वाशिंगटन सुंदर ने जेसन होल्डर के ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ ओवर की समाप्ति. 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 93/4
टी नटराजन अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर में बल्लेबाज महज 3 रन ही बटोर सके. 14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 86/4
क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नए हैं, ऐसे में वे थोड़ा वक्त ले सकते हैं. हालांकि बैंगलोर संकट में आ गई है. उनका रन रेट काफी कम हो गया है. वाशिंगटन सुंदर और गुरकीरत मान टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. शाहबाज नदीम का आखिरी ओवर भी किफायती रहा. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 83/4
राशिद खान के इस ओवर में तेजी से रन बटोरने की कोशिश करने में जोश फिलिपे 32 रन बनाकर कैच आउट हो गए. बैंगलोर के चार विकेट गिर चुके हैं. बल्लेबाजी करने गुरकीरत मान आए हैं. 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 76/4
शाहबाज नदीम अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. दूसरी ही गेंद पर डिविलियर्स ने करारा प्रहार करते हुए छक्का लगाया. हालांकि आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में एबी डिविलियर्स 24 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. इस तरह बैंगलोर का तीसरा विकेट गिर गया. 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 71/3
एक बार फिर राशिद खान गेंदबाजी करने आए हैं. बैंगलोर के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर डिविलियर्स ने दबाव को कम करते हुए चौका जड़ा. 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 61/2
शाहबाज नदीम अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर जोश फिलिप ने शानदार चौका लगाया. फिलिप 29 और डिविलियर्स 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 52/2
राशिद खान गेंदबाजी करने आए हैं. अब तक राशिद ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. राशिद ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. 8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 42/2
शाहबाज नदीम को गेंदबाजी पर लगाया गया है. पावरप्ले में टीम काफी कम रन बटोर पाई है, ऐसे में बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि चौथी गेंद पर फिलिप ने एक चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 7 ओवर के बाद स्कोर 38/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए टी नटराजन को अटैक पर लगाया गया है. डिविलियर्स और फिलिप के ऊपर स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. इस ओवर में नटराजन ने महज एक रन दिया. 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 30/2
कोहली के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने आए हैं. संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को दबाव में ला दिया है. 5 ओवर के बाद स्कोर 29/2
बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
जेसन होल्डर अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में इन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. आखिरी गेंद पर फिलिप ने चौका लगाकर रन बटोरे. बैंगलोर के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 24/1
संदीप शर्मा के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोश फिलिप ने चौका लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर पडिकल बोल्ड हो गए. पडिकल ने 5 रन बनाए. क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली आए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. 3 ओवर के बाद स्कोर 13/1
जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए हैं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर पडिकल ने करारा प्रहार पर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर चौका बटोरा, 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 8/0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से जोश फिलिप और देवदत्त पडिकल ओपनिंग करने आए हैं. पहला ओवर संदीप शर्मा कर रहे हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 3 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 3/0
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवनः डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, ए शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, एस नदीम, टी नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवनः देवदत्त पडिकल, जोश फिलिपे, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत मान सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
बैकग्राउंड
RCB vs SRH IPL 2020: आईपीएल 2020 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो बैंगलोर ने जीत हासिल की थी. वैसे इस वक्त दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में हैं. हैदराबाद के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. बैंगलोर 12 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद ने 12 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और टीम टेबल में सातवें नंबर पर है.
अगर हैदराबाद आज का मैच जीत जाती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. बैंगलोर के जोश फिलिप ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में इस मैच में कप्तान विराट कोहली आरोन फिंच की जगह फिलिप को ही मौका दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह इस मैच में मोइन अली की वापसी हो सकती है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में जगह दे सकती है.
कैसा रहेगा पिज का मिजाज?
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आकार में अन्य मैदानों की तुलना में काफी छोटा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुककर आ रही है. ऐसे में बल्लेबाजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिकल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.