RCB vs SRH: आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह छठी जीत है और अब वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ही ओवर में 13 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल 8 गेंदो में 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें संदीप शर्मा ने बोल्ड किया. इसके बाद पांचवें ओवर में 28 रनों के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली भी 07 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी संदीप शर्मा ने ही आउट किया.
28 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद जोश फिलिप और एबी डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में डिविलियर्स शाहबाज नदीम की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 24 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. डिविलियर्स के आउट होने के बाद फिलिप भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 31 गेंदो में 32 रनों की पारी खेली.
इन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी उबर नहीं सकी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. इस दौरान क्रिस मॉरिस 03 और इसुरु उडाना 00 पवेलियन लौटे. हालांकि, गुरकीरत सिंह मान 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. गुरकीरत ने 62.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा जेसन होल्डर ने अपने कोटे के चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. वहीं टी नटराजन ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
इसके बाद बैंगलोर से मिले 121 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर 8 रन बनाकर वाशिंग्टन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. पांडे 19 गेंदो में 26 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा.
वहीं साहा ने 32 गेंदो में 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों के आउट होने के बाद केन विलियमसन 08 और अभिषेक शर्मा 08 सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन अंत में जेसन होल्डर ने 10 गेंदो में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. होल्डर ने 260.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले.