इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 11 के कल खेले गए 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से मात दी है. बैंगलोर को मिली इस जीत के बाद उसने अपने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2 गेंदों में 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.


मुंबई की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सूर्याकुमार यादव का विकेट लिया, वहीं दूसरी गेंद पर खतरनाक रोहित शर्मा गोल्डन डक पर ही चलता किया. इतना ही नहीं पूरे मैच के दौरान उमेश ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन ही दिए.


मैच खत्म होने के बाद बैंगलोर के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा से बात करते हुए उमेश ने कहा, ''मैं अभी काफी सुधार कर रहा हूं, क्योंकि आपके अंदर सुधार की गुंजाईश हमेशा रहती है. इसलिए मैं अपनी गलतियों से सबक लेकर टीम के लिए परफॉर्म भी कर पा रहा हूं.''


उमेश ने आगे कहा, ''मुश्किल स्थिति में टीम के लिए परफॉर्म करने पर हमेशा अच्छा लगता है. अगर ऐसा बेहद ही जरूरी मैच में हो जाए तो एक प्लेयर के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.''


बता दें कि बैंगलोर और मुंबई दोनों का प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. बैंगलोर इस मुकाबले को जीतने के बाद प्लाइंट्स टेबल में 3 जीत हासिल करके पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की उम्मीदों को 8 मैच में से 6 हार जाने पर तगड़ा झटका लगा है. अब मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के बचे हुए सभी 6 मैच जीतने होंगे.